उपचुनावों में दो सीटें बीजेपी को, एक पर 'आप' का कब्जा

Last Updated 28 Aug 2017 09:45:45 AM IST

बीजेपी ने गोवा की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में जीत हासिल की है जबकि बवाना विधानसभा सीट पर 'आप' ने फिर से कब्जा कर लिया. आंध्र प्रदेश की नंदयाल सीट तेदेपा के खाते में गयी है.


बवाना में 'आप' आगे (फाइल फोटो)

गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है, जिसमें एक सीट गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने जीती है जबकि राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रॉय नाइक को हराया.

वहीं दिल्‍ली में बवाना विधानसभा सीट पर आप उम्‍मीदवार रामचंद्र ने 24 हजार वोटों से जीत दर्ज कर ली है, जबकि आंध प्रदेश में नांदयाल विधानसभा सीट पर तेदेपा उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने जीत दर्ज की है.

बवाना विधानसभा उपचुनाव
                 
उत्तर पश्चिमी दिल्ली की बवाना विधानसभा उपचुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार रामचंद्र ने भारतीय जनता पार्टी के वेदप्रकाश को 24 हजार से अधिक मतों से हरा दिया.  आप ने यह सीट बरकरार रखी. भाजपा दूसरे स्थान पर रही और कांग्रेस को तीसरा स्थान मिला.

उपचुनाव 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आप के टिकट पर विजय हुए वेदप्रकाश के इस्तीफा देने से रिक्त हुई सीट पर हुआ था.

वेदप्रकाश इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे और उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे. कांग्रेस को निराशा हाथ लगी. उसके तीन बार विधायक रहे सुरेन्द्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पणजी और गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विजीत राणे वालपोई विधानसभा सीट के उपचुनाव में विजयी घोषित किए गए हैं जबकि आंध्र प्रदेश के नांदयाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.

बवाना मतदाताओं की संख्या (2.94 लाख) के लिहाज से दिल्ली के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
     
बवाना सीट पर उपचुनाव 23 अगस्त को हुआ था और उस समय केवल 45 फीसदी मतदान हुआ था. कुल आठ उम्मीदवार इस दौड़ में शामिल हैं. 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 65 और भाजपा के चार विधायक हैं. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां 61.83 फीसदी मतदान हुआ था.

इस सीट पर पहली बार वीवीपीएटी (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग मतदान के लिए किया गया.

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के विधायकों की संख्या 65 और भाजपा के विधायकों की संख्या 4 है.
    
इस साल के शुरू में हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव में भाजपा ने आप से सीट छीन ली थी और कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही थी.


    
बवाना सीट पर कुल मतदाता 2.94 लाख हैं जिनमें से 1,64,114 पुरूष और 1,30,143 महिला मतदाता हैं. तीसरे लिंग के मतदाताओं की संख्या 25 है. इस विधानसभा सीट के तहत आने वाले 379 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्वक हुआ था.
    
अधिकारियों के अनुसार, मतदान के दौरान एक ईवीएम और 17 वीवीपीएटी मशीनों में गड़बड़ी आई और उन्हें तत्काल बदल दिया गया.

गोवा उपचुनाव: पर्रिकर ने पणजी में हासिल की जीत, विजीत राणे वालपोई उपचुनाव जीते

गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार गिरीश चोंडाकर को 4803 मतों से हराया, पर्रिकर को 9862 और चोडांकर को 5059 मत मिले. जबकि राणे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार रॉय नाइक को 10066 मतों से हराया. राणे को 16,167 वोट मिले हैं जबकि नाइक को 6101 तथा निर्दलीय उम्मीदवार को 316 वोट मिले हैं.
            
भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाने के लिए पर्रिकर को केन्द्र में रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दिलाकर वहां भेजा था. उन्होंने उस समय विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था. मुख्यमंत्री बनने के बाद पर्रिकर का छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था इसलिए वह इस उपचुनाव में खड़े हुए थे.

गौरतलब है कि गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं. दो सीटें जीतने के बाद भाजपा विधायकों की संख्या 14 हो गयी जबकि कांग्रेस के 16 विधायक है. राज्य में भाजपा नीत गठबंधन सरकार को गोवा फार्वड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन-तीन विधायकों के अलावा तीन निर्दलियों का समर्थन प्राप्त है. एक विधायक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का है.


नंदयाल विस उपचुनाव में तेदेपा उम्मीदवार भूमा ब्रह्मानंद रेड्डी ने जीत दर्ज की
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तेदेपा के उम्मीदवार भूमा ब्रमानंद रेड्डी ने जीत हासिल की है.

रेड्डी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सिल्पा मोहन रेड्डी को 27466 मतों से पराजित किया. उन्हें कुल 97076 तथा वाईएसआर कांग्रेस उम्मीदवार को 69610 वोट मिले. कांग्रेस के जी अब्दुल खादर महज 1382 मत हासिल कर पाये.

 

समयलाईव डेस्क/एजेसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment