लोकसभा के मानसून सत्र में 30 घंटे हुए बर्बाद

Last Updated 11 Aug 2017 01:20:02 PM IST

लोकसभा के मानसून सत्र में सदस्यों के व्यवधान के कारण कामकाज के करीब 30 घंटे बर्बाद हुए हालांकि सदन ने करीब साढ़े दस घंटे अतिरिक्त काम कर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.


लोकसभा के मानसून सत्र में 30 घंटे हुए बर्बाद

सदन ने इस दौरान कुल 14 विधेयक पारित किए जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान विधेयक (सार्वजनिक निजी भागीदारी) विधेयक, बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक,कंपनी (संशोधन) विधेयक, निशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार (संशोधन) विधेयक तथा राष्ट्रीय कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक प्रमुख हैं.

सत्र में सदन ने देश में कृषि क्षेा की स्थिति तथा भीड़ द्वारा पीट कर की गयी हत्या की घटनाओं से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से चर्चा की.

अध्यक्ष सुमिा महाजन ने सदन की कार्यवाही आज अपरान्ह अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि 17 जुलाई से शुरु हुए इस सा के दौरान 19 बैठकों में करीब 71 घंटे कामकाज हुआ. उन्होंने कहा कि सत्र में व्यवधानों और उनके कारण कार्यवाही स्थगित किए जाने से 29 घंटे 58 मिनट का समय नष्ट हुआ. हालांकि सदन ने 10 घंटे 28 मिनट देर तक बैठकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी की.
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment