Video:रेलवे ट्रैक पर मिला बक्सर के डीएम मुकेश पांडेय का शव, मौत से पहले कहा- मैं मरने जा रहा हूं...

Last Updated 11 Aug 2017 10:02:49 AM IST

बिहार के बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडेय का शव गुरूवार की रात गाजियाबाद स्टेशन से एक किमी दूर कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला.


डीएम मुकेश पांडेय (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2012 बिहार कैडर के अधिकारी मुकेश पांडेय का शव गाजियाबाद-मुरादनगर रेललाइन पर पडा मिला.
     
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सूत्रों ने आज बताया कि कल रात 11 बजे जीआरपी नियंत्रण को सूचना मिली कि गाजियाबाद-मुरादनगर रेललाइन पर एक शव पडा है.

मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने तलाशी ली तो उनकी जेब से मिले आई कार्ड से उनकी पहचान बिहार कैडर के 2012 के आईएएस अधिकारी मुकेश पाण्डेय (30) निवासी आफिसर कालोनी कटिहार (बिहार) के रुप में हुई. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है. रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी रणवीर सिंह के मुताबिक पहली नजर में यह पूरा मामला आत्महत्या का लगता है.
        
उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय पाण्डेय बक्सर में जिलाधिकारी के रुप में तैनात थे. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सूचना पर पुलिस के बडे अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस मामले की छानबीन की जा रही है.

मैं मरने जा रहा हूं..
गाजियाबाद में कोटगांव के पास रेलवे ट्रैक पर बृहस्पतिवार रात कटा हुआ जो शव मिला है,उसके कपड़े की जेब से हस्तलिखित एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि मैं मुकेश पांडेय, 2012 बैच का आईएएस अधिकारी हूं. वर्तमान में मैं बक्सर के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत हूं. मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं.



मेरी मौत के बाद कृपया मेरे रिश्तेदारों को सूचित कर दें. मैं दिल्ली के लीला पैलेस होटल के कमरा नंबर-742 में ठहरा हूं. कमरे में रखे मेरे बैग में विस्तृत सुसाइड नोट रखा है. सूचित करने के लिए मोबाइल नंबर इस प्रकार है.

देखें वीडियो:

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एसएनबी/ एजेंसी इनपुट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment