Video: देश के 13वें उपराष्ट्रपति बने वेंकैया नायडू, शपथ से पहले राष्ट्रपिता को किया नमन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वेंकैया नायडू को राष्ट्रपति भवन में एक आकर्षक समारोह में देश के 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलायी.
![]() वेंकैया ने राष्ट्रपिता को किया नमन |
नायडू ने हिन्दी में शपथ ग्रहण की. भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के सभापति का पद संभाला.
इस अवसर पर निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कई केन्द्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में नायडू का स्वागत करते हुए कहा कि वह संसद में अपने लंबे अनुभव के बाद इस उच्च पद को संभालने आए हैं.
नायडू ने गत पांच अगस्त को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को हराया था.
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज शपथ ग्रहण से पहले राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि जाकर उन्हें नमन किया. महात्मा गांधी की समाधि के बाद नायडू ने डीडीयू पार्क जाकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तथा महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उपराष्ट्रपति के नाते नायडू राज्यसभा के नये सभापति भी बन गये हैं. शपथ ग्रहण के कुछ ही देर बाद वह संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन, संसदीय कार्यमंत्री अनन्त कुमार, सदन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा, द्रविड़ मुने कषगम के नेता शिवा तथा कुछ अन्य दलों के नेताओं ने उनकी अगवानी की.
कुरियन तथा अनन्त कुमार ने उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. उसके बाद सभी नेता उन्हें ससम्मान सभापति के कक्ष में ले गये. बाद में नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन भी किया.
नायडू भारतीय जनता पार्टी के ऐसे दूसरे नेता हैं, जो उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचे. उनसे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भाजपा नेता भैरों सिंह शेखावत इस पद के लिए चुने गये थे.
नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के साथ ही देश के चार सर्वोच्च पदों पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेता आसीन हो गये हैं. गत 25 जुलाई को श्री रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति का पद संभाला था, जो उससे पहले बिहार के राज्यपाल थे. राज्यपाल पद ग्रहण करने से पहले वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के शीर्ष नेता हैं और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी भाजपा की नेता रही हैं.
नायडू ने गत पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राजग के उम्मीदवार के रूप में 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के कुल वैध 760 मतों में से 516 मत मिले थे जबकि गांधी को 244 वोट मिले थे.
नायडू ने हामिद अंसारी का स्थान लिया है, जिन्होंने लगातार दो कार्यकाल तक उपराष्ट्रपति रहने के बाद कल अवकाश ग्रहण किया है.
देखें वीडियो:
| Tweet![]() |