केरल में एक व्यक्ति ने घर में जबरन घुसकर लगायी महिला को आग

Last Updated 21 Aug 2025 09:31:18 AM IST

उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में 39 वर्षीय एक महिला को उसके एक परिचित ने आग लगा दी, जिससे बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गयी।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने महिला को कुट्टियात्तोर के पास उरुवांचल स्थित उसके घर में जबरन घुसकर आग लगा दी थी।

उन्होंने बताया कि जिजेश नामक व्यक्ति ने बुधवार को अजीश के घर में उसकी पत्नी प्रवीना को आग लगा दी थी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला 70 प्रतिशत से अधिक झुलस गयी थी और उसे परियारम में कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गयी।

घटना में जिजेश भी बुरी तरह झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, जिजेश ने घर में जबरन घुसकर प्रवीना को आग लगा दी।

पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय प्रवीना के ससुर, सास और ननद के बच्चे घर पर ही थे। उसका पति अजीश विदेश में है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिजेश पहले महिला के घर पहुंचा और पानी मांगा। फिर वह घर में घुसा और रसोई में गया, जहां प्रवीना बैठी हुई थी। उसे पेट्रोल से भरी एक बोतल निकाली और उसे प्रवीना पर छिड़क दिया तथा उसे आग लगा दी। घटना में जिजेश भी झुलस गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीणा की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में पहुंचे और आग बुझायी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

मायिल पुलिस ने जिजेश के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 332(ए) (अपराध करने के लिए घर में घुसना) और 109(1) (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया था।
प्रवीना की मौत के बाद, पुलिस जिजेश पर हत्या की धारा भी लगाएगी।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रवीना और जिजेश एक-दूसरे को जानते थे। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

भाषा
कन्नूर (केरल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment