कश्मीर में हिजबुल के मॉड्यूल का पर्दाफाश, तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

Last Updated 08 Aug 2017 12:55:49 PM IST

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में हथियारों के साथ हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के तीन आतंकतवादी गिरफ्तार किये गये हैं.


फाइल फोटो

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि 29 राष्ट्रीय राइफल (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बारामूला जिले के बेहरामपोरा तिलगाम में संयुक्त नाका लगाया. 

इस दौरान एचएम के तीन आतंकवादी पकड़े गए जिनके पास से तीन चाइनीज पिस्तौल, अन्य हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये गए हैं. 
     
इन आतंकवादियों की पहचान सोपोर निवासी वसीम अहमद मीर, उमर हसन राठर तथा अकिफ हुसैन राठर के तौर पर हुयी है. पूछताछ में तीनों ने एचएम के लिए काम करने की बात स्वीकार की है.

बारामुला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीर इम्तियाज हुसैन ने कहा कि पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया है कि वह आतंकवादी संगठन हिज्बुल के लिए काम कर रहे थे और युवाओं को आतंकवाद से जुड़ने के लिये बहका रहे थे.

उन्होंने कहा कि ये लोग उत्तर कश्मीर में लंबे समय से आतंकवादियों से जुड़े हैं और युवाओं को आतंकवाद की ओर आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

नेटवर्क का नेतृत्व हिज्बुल का कमांडर परवेज वानी उर्फ मुबासिर कर रहा है. वह पड़ोसी कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में गालूरा निवासी है. हुसैन ने कहा कि 13 गैरकानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है.

 

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment