संसद के दोनों सदनों में हंंगामा, उठा राहुल पर हमले का मुद्दा

Last Updated 08 Aug 2017 12:32:05 PM IST

संसद के दोनों सदनों में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले का मामला उठा और इस मुद्दे पर जमकर हंगामा भी हुआ.


संसद के दोनों सदनों में राहुल के हमले की गूंज

बनासकांठा में राहुल की कार पर हुए हमले को लेकर लोकसभा में आज राजनाथ सिंह ने बयान दिया है.उन्होंने कहा कि राहुल ने सुरक्षा मानदंडों को तोड़ा था.दौरे के दौरान वो बार-बार गाड़ी से उतरे थे और लोगों से मिल रहे थे. SPG और राज्य पुलिस ने उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठने को कहा था. वो एसपीजी और स्थानीय पुलिस की बात नहीं मान रहे थे.गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये थे.

वहीं राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि यह पहला मामला नहीं जब राहुल ने सुरक्षा मापदंडो को नजरअंदाज किया हो. वो पिछले दो साल में करीब 100 बार सुरक्षा मापदंडो का उल्लंघन कर चुके हैं. वहीं उन्होंने कहा राहुल गांधी गुजरात में बाढ़ प्रभावित दौरे का मुआयना करने के लिए नहीं बल्कि आपदा पर्यटन के लिए गुजरात गए थे.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश के लिए अनमोल हैं. पता नहीं राहुल गांधी अपने विदेशी दौरों पर सुरक्षा साथ क्यों नहीं ले जाते और वो देश क्या छुपाना चाहते हैं. सदन और देश इसके बारे में जरूर जानना चाहेगा. वहीं गृहमंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

हंगामें के बाद लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
 

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment