घाटी में घुसपैठ नाकाम पांच आतंकवादी ढेर
सेना ने सोमवार को उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की ओर से घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया.
![]() घाटी में घुसपैठ नाकाम पांच आतंकवादी ढेर |
सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए.
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में नियंतण्ररेखा पर सुरक्षा के लिए तैनात सैनिकों ने पीओके की तरफ से आतंकवादियों के एक समूह को भारतीय सीमा में घुसते देखा. आतंकवादियों को समर्पण के लिए कहा गया,तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच चली मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये. आतंकवादियों के कब्जे से पांच हथियार भी बरामद किये गये हैं. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी. समीप के शिविर में मौजूद अतिरिक्त बल के मौके पर पहुंचने के बाद नियंतण्ररेखा से लगे समूचे जंगल के इलाकों को सील कर दिया गया है.
पुलवामा में मारा गया लश्कर का आतंकी
पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान उमर के तौर पर की गई है. वह कश्मीर के इस्माइल ग्रुप से था.
10 जुलाई को अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में इसी संगठन का हाथ था. इस हमले में आठ श्रद्धालु मारे गए थे और अनेक घायल हो गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर रविवार देर रात गांव को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया.
| Tweet![]() |