डॉ. राजीव कुमार होंगे नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष
Last Updated 06 Aug 2017 06:35:18 AM IST
अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे. एम्स के डॉक्टर विनोद पाल को नीति आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
![]() डॉ. राजीव कुमार (file photo) |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की. वह अरविंद पनगढ़िया का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त को पद छोड़ेंगे. पनगढ़िया ने फिर से कोलंबिया यूनिवर्सिटी जाने का फैसला किया है. डॉ. कुमार अभी सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो हैं.
उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर अनेक किताबें लिखी हैं. वह सीआईआई में वरिष्ठ अर्थशास्त्री और सेक्रेटरी जनरल भी रह चुके हैं. वह केंद्र सरकार की कई कमेटियों के सदस्य भी रहे. डॉ. विनोद कुमार एम्स में बाल रोग विशेषज्ञ हैं.
| Tweet![]() |