यूपी के मुजफ्फरनगर से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

Last Updated 06 Aug 2017 10:45:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ने बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन अन्सारल्ला बांग्ला टीम से जुड़े एक दहशतगर्द को आज राज्य के मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया.


फाइल फोटो

एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरूण ने बताया कि दस्ते ने अब्दुल्ला अल मामून नामक व्यक्ति को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में मुजफ्फरनगर जिले के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. शुरूआती पूछताछ में पता लगा है कि वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अन्सारल्ला बांग्ला टीम से जुड़ा है.
    
अन्सारल्ला बांग्ला टीम कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन द्वारा गठित किये गये आतंकवादी संगठन अलकायदा से प्रेरित तन्जीम बतायी जाती है.
    
अरूण ने बताया कि बांग्लादेश के मोमिन शाही जिले के हुसनपुर गांव का रहने वाला अब्दुल्ला पिछले करीब एक महीने से मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में रह रहा था. इससे पहले वह सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र स्थित अम्बेहटा शेख इलाके में रह रहा था. वहीं पर उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाया था. उसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, चार मोहरें तथा 13 पहचान पत्र बरामद किये गये हैं.


    
अरूण के मुताबिक अब्दुल्ला ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया है कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेश निवासी फैजान की मदद से आतंकवादियों, खासकर बांग्लादेशी आतंकवादियों को फर्जी पहचान-पत्र तैयार करा कर भारत में सुरक्षित रूप से रहने में सहायता कर रहा था.
    
उन्होंने बताया कि फैजान की तलाश की जा रही है. इस प्रकरण में तीन अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिये बुलाया गया है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment