Video: हरिद्वार में बोले मोदी, देश के लोग हैं मेरी ऊर्जा का स्रोत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिद्वार में स्वामी रामदेव के पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि बाबा रामदेव ने राष्ट्रऋषि का सम्मान देकर मेरी जिम्मेदारी बढ़ा दी है.
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
उन्होंने कहा कि सम्मान मिलने से उम्मीदें बढ़ जाती हैं, सम्मान मिलने का मतलब अपेक्षाओं को पूरा करना है.
पीएम ने कहा मुझे देश के लोगों के आशीर्वाद पर पूरा विश्वास है और वे ही मेरी ऊर्जा का स्त्रोत हैं.
उन्होंने कहा, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, हम उस ऐतिहासिक विरासत को अनदेखा नहीं करेंगे जिस पर हम ऐतिहासिक रूप से गर्व करते हैं.
बाबा रामदेव की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि योग एक ऐसा विज्ञान है जो आत्मा की चेतना के लिए जरूरी है, बाबा रामदेव ने योग को आंदोलन बना दिया और दुनिया में योग के प्रति जिज्ञासा पैदा की.
पतंजलि रिसर्च सेंटर दुनिया के किसी भी आधुनिक रिसर्च सेंटर को टक्कर दे सकता है.
| Tweet![]() |