जवानों के शवों से बर्बरता: पाक उच्चायुक्त बासित तलब, भारत ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Last Updated 03 May 2017 02:52:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो सुरक्षाकर्मियों को सिर काटे जाने के मुद्दे पर भारत ने आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया.


पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से अवगत कराया.

भारत के महानिदेशक सैन्य आपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को भी बताया है कि ऐसे घृणित और अमानवीय कार्य सभ्यता के मानकों से परे हैं और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. '

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, "विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर भारतीय जवानों के साथ पाकिस्तानी सेना के इस बर्बर कृत्य के प्रति आक्रोश जताते हुए इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की."

उल्लेखनीय है कि एक मई को पाकिस्तान के ‘बार्डर एक्शन टीम’ (बीएटी) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर भीतर घुस कर नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment