सीरिया के शीर्ष राजनयिक और इजराइली प्रतिनिधिमंडल के बीच पेरिस में मुलाकात
सीरिया के विदेश मंत्री ने मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में अमेरिका समर्थित बैठक के तहत इजराइली प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
![]() सीरिया के शीर्ष राजनयिक और इजराइली प्रतिनिधिमंडल के बीच पेरिस में मुलाकात |
हालिया कुछ समय में सीरिया और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने के बावजूद दोनों देशों के रिश्तों को सामान्य बनाने के प्रयासों के तहत यह मुलाकात हुई है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ की खबर के अनुसार विदेश मंत्री असद अल शेबानी ने तनाव कम करने और 1974 का संघर्ष विराम समझौता बहाल करने पर चर्चा के लिए इजराइली अधिकारियों से मुलाकात की।
इस समझौते के तहत इजराइल और सीरिया के बीच एक असैन्य क्षेत्र बनाया गया था तथा शांति बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति सेना तैनात की गई थी।
बैठक का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत की पुष्टि की है।
अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया, ‘‘अमेरिका ऐसे किसी भी प्रयास का समर्थन करता रहेगा जिसके तहत इजराइल और उसके पड़ोसियों के बीच स्थायी स्थिरता व शांति स्थापित हो।’’
सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से हटने के कुछ ही समय बाद, इजराइली सेना ने 1974 के समझौते के तहत सीरिया में स्थापित ‘बफर जोन’ पर नियंत्रण कर लिया था और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।
| Tweet![]() |