SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन जाएंगे मोदी

Last Updated 20 Aug 2025 08:52:58 AM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए - NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) ने मंगलवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के साथ वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ - SCO) के आगामी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के नए संस्करण में टेलीविजन पर दिए अपने संबोधन में डोभाल ने भारत-चीन संबंधों में नई ऊर्जा और गतिके साथ-साथ सीमा पर शांति के महत्व को भी रेखांकित किया।

डोभाल ने कहा कि सीमा पर शांति और सौहार्द बना हुआ है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध अब और प्रगाढ़ हुए हैं।

एनएसए ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए चीन का दौरा करेंगे और इसलिए मंगलवार की वार्ता का विशेष महत्व है। यह 31 अगस्त और एक सितंबर को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी की चीनी शहर तियानजिन यात्रा की पहली आधिकारिक पुष्टि है।

डोभाल ने आशा जताई कि 24वीं विशेष प्रतिनिधि (एसआर) वार्ता सफल रहेगी।

चीन के विदेश मंत्री मुख्य रूप से डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता करने के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment