Bihar Election: 22 अगस्त को PM मोदी का बिहार दौरा, गयाजी में देंगे विकास की सौगात

Last Updated 20 Aug 2025 11:36:01 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जिले का दौरा करेंगे और कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी।


चौधरी ने हाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गयाजी का दौरा किया था।

चौधरी वित्त विभाग का भी प्रभार संभालते हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘विकास की सौगात लेकर मोदी जी फिर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बने बिहार के पहले छह लेन वाले पुल और लगभग 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

चौधरी ने सोशल मीडिया मंच पर कहा, ‘‘मैं आप सभी से देश के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी को सुनने के लिए गयाजी आने का आग्रह करता हूं।’’

मोदी अप्रैल से बिहार में मोतिहारी, सीवान, मधुबनी और पटना का दौरा कर चुके हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment