जम्मू कश्मीर: आतंकियों ने बैंक में घुसकर की गोलीबारी, CRPF जवान घायल

Last Updated 28 Apr 2017 03:11:15 PM IST

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर बैंक पर हमला किया, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया.


(फाइल फोटो)

जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमलावरों ने सीआरपीएफ जवान का हथियार छीनने का प्रयास किया, लेकिन अन्य सुरक्षकर्मी ने फुर्ती दिखाते हुए उनमें से एक को काबू में कर लिया."

हालांकि इस दौरान एक हमलावर फरार होने में कामयाब हो गया.

घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment