अयोध्या में ईंट लेकर पहुंचे मुस्लिम, बोले- 'मुसलमानों आओ राम मंदिर का निर्माण कराओ'

Last Updated 21 Apr 2017 10:35:50 AM IST

अयोध्या में गुरुवार को उस समय लोग आश्चर्यचकित रह गए जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए पहुंचे और जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने की अपील की.


(फाइल फोटो)

श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के सदस्य गुरुवार शाम छह बजे अयोध्या पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह राम मंदिर दर्शन के लिए आए हैं और मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए अपने साथ 3000 ईंट भी लाए हैं.

उन्हें बताया गया कि राम मंदिर दर्शन का समय समाप्त हो गई है. रामलला का दर्शन अब शुक्रवार सुबह को संभव हो सकेगा.

अयोध्या पहुंचे मुस्लिम कारसेवक भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए नारे लगा रहे थे 'मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, श्रीराम मंदिर का निर्माण कराओ'.

मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि हम लखनऊ से आ रहे हैं और हमारा मकसद राम मंदिर निर्माण है.
 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment