विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं नीतीश, सोनिया गांधी से की मुलाकात

Last Updated 21 Apr 2017 09:53:41 AM IST

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विपक्ष एकजुट होगा. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात इसी क्रम में हुई है.


सोनिया से मिले नीतीश, इन मुद्दों पर हुई बात

मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से कहा कि वह राष्ट्रपति पद पर विपक्ष का उम्मीदवार तय करने के लिए गैर भाजपा दलों के नेताओं से बातचीत करें.

नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी को यह भी बताया कि विपक्षी एकता के लिए उनकी एनसीपी नेता शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा से बात हुई है.

भले ही यूपी-उत्तराखंड का चुनाव जीतने के बाद भाजपा के लिए राष्ट्रपति का चुनाव आसान हो गया हो पर नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद जैसे नेता चाहते हैं कि विपक्ष इस चुनाव में मजबूत चुनौती अवश्य पेश करे. इस तरह की सोच रखने वाले नेताओं को लगता है कि इस बहाने भाजपा के खिलाफ विपक्षी कुनबा खड़ा करने में भी मदद मिलेगी. यही वजह है कि विपक्षी एकता के लिए नीतीश कुमार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

इसी क्रम में वह एक साल बाद सोनिया गांधी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे. सोनिया ने भी बाहर आकर उनकी अगवानी की. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट बातचीत हुई. समझा जा रहा है कि सोनिया-नीतीश मुलाकात के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी नेताओं के बीच औपचारिक बातचीत शुरू होगी.

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने जहां इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है वहीं जद(यू) के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सोनिया गांधी से आग्रह किया गया है कि वह विपक्ष की बड़ी नेता हैं, उन्हें राष्ट्रपति चुनाव के लिए गैर भाजपा दलों से बात करना चाहिए.
 

 

अजय तिवारी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment