बीएसएफ ने खराब खाने की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर को किया बर्खास्त

Last Updated 19 Apr 2017 01:45:26 PM IST

जवानों को खराब खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले जवान तेज बहादुर यादव को बीएसएफ ने बर्खास्त कर दिया है.


जवान तेज बहादुर यादव (फाइल फोटो)

बीएसएफ ने माना कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत करके बीएसएफ की छवि खराब करने की कोशिश की. जांच के दौरान उसकी शिकायत सही नहीं पाई गई.

कुछ महीने पहले तेज बहादुर का खराब खाने की शिकायत वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के बाद काफी विवाद हुआ और कई अन्य जवानों के भी वीडियो सामने आए.

बाद में तेज बहादुर ने एक अन्य वीडियो में उत्पीड़न किए जाने का भी आरोप लगाया था. 

तेज बहादुर के परिवार ने भी आरोप लगाया था कि जवान को धमकाया जा रहा है और मानसिक यातना दी जा रही है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी.

इस बीच तेज बहादुर की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की याचिका खारिज कर दी गई थी और उसके खिलाफ अनुशासनहीनता सहित कई आरोपों की जांच चल रही थी. 

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment