योगी बने एक्शन हीरो : महीना 1, एक्शन 60

Last Updated 19 Apr 2017 01:35:17 PM IST

योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का सीएम बने आज एक महीना पूरा हो गया. लेकिन इस एक महीने में एक-एक दिन एक से बढ़कर एक आये फैसलों ने विरोधियों को एक-एक दिन गिनने पर मजबूर जरूर कर दिया है.ताबड़तोड़ एक्शन का नतीजा ये है कि विरोधियों की बोलती बंद हो गई है


योगी बने एक्शन हीरो : महीना 1, एक्शन 60 (फाइल फोटो)

योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को यूपी के सीएम पद की कमान संभाली थी.बतौर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को 1 महीना आज पूरा हो गया और इस एक महीने में उन्होंने अपनी इमेज किसी एक्शन हीरो जैसी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.यूपी के इस मुख्यमंत्री ने अपने एक के बाद एक लिए फैसलों ने इन्हें जनता के बीच नायक बना दिया...अपने एक माह के कार्यकाल में योगी सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं.इतने कम वक्त में इतने फैसले सबका ध्यान यूपी के ओर खींचने पर मजबूर कर रहें हैं साथ ही विरोधियों के होश भी उड़ा रहे हैं.

अवैध बूचड़खानों पर बैन, राज्य विरोधी में 'विरोधी रोमियो' दस्तों का सृजन, सभी को सत्ता, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कार्यालय में जाने के एक महीने बाद किए गए सबसे लोकप्रिय निर्णय हैं.

पूर्व उत्तर प्रदेश में एक मजबूत मकसद के साथ आये आदित्यनाथ, 1 9 मार्च को उत्तर प्रदेश के आश्चर्यजनक मुख्यमंत्री बन गए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 403 सीटों में 325 सीटों पर भारी जीत मिली थी.

सत्ता में आने के सिर्फ एक महीने में आदित्यनाथ की सरकार ने सबको हैरत में डाल दिया तो आप भी नजर डालिए एक्शन मैन योगी के अब तक के एक-एक एक्शन....

एक्शन नंबर 1: एक्शन में आने के बाद योगी का सबसे बड़ा और सबसे विवादास्पद फैसला थो अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध, यूपी चुनावों में बीजेपी ने ये मुद्दा जोर शोर से उठाया भी था

एक्शन नंबर 2: दूसरा फैसला जिस पर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा था एंटी रोमियो स्क्वाड. महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हर जिले में तकरीबन पांच पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन कर ये स्कवाड बनाया गया.75 जिलों में 996 एंटी रोमियो स्क्वॉड टीम का गठन किया गया.

एक्शन नंबर 3: योगी ने अपने कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लेते हुए किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिया. इसके लिए सरकार बैंक को 36,359 करोड़ रुपये देगी.

एक्शन नंबर 4: योगी सरकार ने महापुरुषों के नाम पर होने वाली कई छुट्टियों की छुट्टी कर दी. अब महापुरुषों के जन्मदिन पर स्कूल में समारोह करने की बात कही.

एक्शन नंबर 5: योगी ने राशनचोरों पर नकेल कस दी अब फर्जी कार्ड धारकों की खैर नहीं होगी.

एक्शन नंबर 6: अवैध कब्जा खत्म करने के लिए योगी ने बडा कदम उठाया है उन्होंने एंटी भूमाफिया टास्कफोर्स जल्द बनाने के निर्देश जारी किए हैं.

एक्शन नंबर 7: आदित्यनाथ सरकार ने एसपी सरकार की समाजवादी पेंशन योजना बंद करने का फैसला लिया है.

एक्शन नंबर 8: अब कई योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द लगा दिया गया है

एक्शन नंबर 9: बिल्डरों की मनमानी और खरीददारों की परेशानी को देखते हुए राज्य विकास प्राधिकरणों का कैग से ऑडिट कराने का फैसला किया है.

एक्शन नंबर 10: उत्तर प्रदेश को बिजली संकट अब और नहीं झेलना होगा. योगी सरकार ने यूपी के गांव में 18 घंटे, शहरों को 24 घंटे, और तहसीलों को 20 घंटे बिजली देने का फैसला किया है. साथ ही गांव में 48 घंटे और शहरों में 72 घंटे में खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने की भी बात कही है.

एक्शन नंबर 11: राज्य में अब बिजली चोरी पर लगाम लगेगी .100 दिनों में 5 लाख नए बिजली कनेक्शन देने का फैसला हुआ है.

एक्शन नंबर  12: नोएडा के पास जेवर में एयरपोर्ट बनाने को मंजूरी मिल गई है. इस एयरपोर्ट से नोएडा के आसपास के लगभग 10 शहरों को फायदा मिलेगा.

एक्शन नंबर  13: योगी ने राज्य की सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त बनाने का निर्देश जारी किया है. सड़कें क्षतिग्रस्त पाई गईं तो अधिकारी पर गाज गिरेगी.

एक्शन नंबर  14: अब प्रदेश में प्राइवेट की मनमानी नहीं चलेगी. इसके लिए प्राइवेट स्कूलों में बढ़ती फीस पर लगाम लगाने की तैयारी चल रही है. वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर भी लगाम लगाई जायेगी.

एक्शन नंबर 15: योगी ने नर्सरी से ही अंग्रेजी विषय शामिल किए जाने की बात कही है. 11वीं-12वीं में एक विदेशी भाषा पढ़ाने की भी योजना बनायी गयी है.

एक्शन नंबर 16: योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देना शुरू कर दिया और 31 दिसंबर तक तीस जिलों को खुले में शौच से मुक्त बनाने का आदेश जारी कर दिया.

एक्शन नंबर  17: योगी आदित्यनाथ सरकार ने 5 सालों में राज्य में छह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और 25 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया है.

एक्शन नंबर  18:योगी सरकार ने सत्ता में आते ही अपना सबसे बड़ा वादा निभाया. पहली कैबिनेट बैठक में सानों के एक लाख तक के कर्ज माफी का फैसला किया. इस फैसले से राज्य के सवा दो करोड़ किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

एक्शन नंबर  19: योगी सरकार ने लोगो के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए 75 जिलों को 150 हाइटेक एंबुलेंस देने का फैसला लिया.

एक्शन नंबर  20: प्रदेश में 5 हजार गेहूं खरीद केंद्र खोले जाएंगे और 80 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी.

एक्शन नंबर 21: यूपी में रोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा लिहाजा उद्योग धंधों में निवेश का एक्शन प्लान है. नई उद्योग नीति के अध्ययन के लिए टीमों का गठन किया गया है.

एक्शन नंबर  22: नई सरकार ने मंत्रियों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा है,योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को हर साल संपत्ति घोषित करने के लिए कहा है.

एक्शन नंबर  23: योगी की सरकार ने मंत्रियों को बयानबाजियों से बचने का सख्त हिदायत दे डाली है.

एक्शन नंबर  24: यूपी की नई सत्ता में बेहतर कानून व्यवस्था मिलेगी. पुलिसवालों को FIR करने में ढिलाई नहीं करने के निर्देश के साथ साथ जनता के साथ अच्छे व्यवहार सीख भी मिली है.

एक्शन नंबर  25: वहीं पुलिस वालों को खुद अपने थानों की सफाई का निर्देश जारी कर दिया गया है. हर शुक्रवार को पुलिसवाले थानों की सफाई करेंगे.

एक्शन नंबर  26: यूपी में स्मार्ट राशन कार्ड देने का फैसले के साथ है राशन वितरण में होने वाली धांधली रोकने की पहल हुई है.

एक्शन नंबर  27: योगी की सरकार ने गोमती रिवर फ्रंट योजना की जांच का आदेश जारी कर दिए हैं. गोमती रिवर फ्रंट योजना को नमामि गंगे योजना से जोड़ गिया गया है.

एक्शन नंबर  28: उत्तर प्रदेश सरकार अपनी बेटियों की शादी के आयोजन में गरीब मुस्लिम परिवारों की मदद करेगी.हर दुल्हन के लिए 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने के अलावा, सरकार बड़े पैमाने पर शादी के लिए सभी खर्च उठाएगी.

एक्शन नंबर 29: मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों को 1 लाख की सहायता राशि का एलान किया गया है

एक्शन नंबर 30: यूपी के चुनिंदा जगहों में मानसरोवर भवन बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.

एक्शन नंबर  31: सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखे खाने पर बैन लगा दिया है.

एक्शन नंबर  32: सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी बैन लगाया गया.

एक्शन नंबर  33: जल्द ही सिटिजन चार्टर लागू करने की बात कही गई है.

एक्शन नंबर  34: योगी ने कर्मचारियों को दफ्तर में समय पर आने का आदेश दिया है, कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था की जा रही है.

एक्शन नंबर  35: वहीं मंत्रियों पर भी डंडा चला है किसी भी योजना से जुड़ी फाइल अब मंत्री घर नहीं ले जा सकेंगे.

एक्शन नंबर  36: योगी की सरकार ने VVIP को दी गई सुरक्षा की समीक्षा करने के एक्शन प्लान भी जारी कर दिया है.

एक्शन नंबर  37: गरीबों को बिजली कनेक्शन मुफ्त में देने का ऐलान किया गया है.

एक्शन नंबर  38: यूपी की सरकार ने 3000 नई सरकारी दवा दुकानें खोलने निर्देश दिया है यहां सस्ती जेनरिक दवाएं दी जाएंगी.

एक्शन नंबर 39: इतना ही नहीं अब ऱाज्य के 5 जिलों में मेट्रो चलाने की तैयारी भी है. इलाहाबाद, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और झांसी इसमें शामिल हैं

एक्शन नंबर  40: वहीं फसल खरीदने के लिए छत्तीसगढ़ मॉडल अपनाने की बात भी कही गई है.

एक्शन नंबर  41: यूपी में सख्त कानून व्यवस्था को लेकर गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं.

एक्शन नंबर 42: योगी सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने में जुटी है लिहाजा बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने का मॉडल तैयार है.

एक्शन नंबर  43: योगी की सरकार में बेटी के परिवार में स्वागत के लिए 50 हजार की राशि देने की बात कही है मतलब अब बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के चलते सरकार बेटी के जन्म पर 50 हजार रु देगी.
 
एक्शन नंबर  44: आदित्यनाथ ने सभी मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों से आग्रह किया कि वो सरकारी सायरन और लाल बत्तियों का इस्तेमाल छोड़ दें.

एक्शन नंबर  45: योगी आदित्यनाथ ने नौकरशाहों को एक दिन में 18-20 घंटों काम करने को कहा, नहीं तो वो काम छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं

एक्शन नंबर  46: यूपीपीएससी पर स्टे का फैसला.

एक्शन नंबर  47: मुख्यमंत्री ने गायों की तस्करी पर प्रतिबंध का आदेश दिया.

एक्शन नंबर  48: अयोध्या में विशाल रामायण संग्रहालय के लिए 25 एकड़ जमीन देने का फैसला.

एक्शन नंबर  49: उत्तर प्रदेश के कुपोषित बच्चों को पैकेजयुक्त भोजन जल्द ही प्रदान किया जाएगा.

एक्शन नंबर  50: पीलीभीत में चीनी मिल, जो पिछले 15 सालों से बंद कर दिया गया है, को पीपीपी मोड के तहत बहाल किया जाएगा।

एक्शन नंबर  51: उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने मेयगी गोरखनाथ के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोरखपुर में हवाई क्षेत्र के बाद आगरा हवाई अड्डे का नाम दिया.

एक्शन नंबर  52: योगी ने 61 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया.

एक्शन नंबर  53: उत्तर प्रदेश सरकार समाजवाडी स्मार्टफोन योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना और लोहिया आसारा और आवास योजना को खत्म करने पर विचार कर रही है.

एक्शन नंबर  54:  योगी ने वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक कर्मचारियों को सामाजिक मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए कहा है जो सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए खतरा बन गया है.

एक्शन नंबर  55: सस्ते दरों पर एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट और ऊर्जा कुशल प्रशंसकों को प्रदान करने की एक योजना. केंद्र द्वारा 10,000 सौर पैनल उपलब्ध कराने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे।

एक्शन नंबर  56: योगी ने "नो एजंट इनसाइड ऑफिस" नियम लागू किया जिसमें आवेदक बिना किसी मध्यस्थ या ब्रोकर के आरटीओ के साथ सीधे संवाद कर सकता है.
एक्शन नंबर  57: दलित छात्रों को सभी स्तरों पर विशेष छात्रवृत्तियां

एक्शन नंबर  58: आदित्यनाथ ने सरकारी स्कूलों में योग शिक्षा अनिवार्य करने और लड़की के छात्रों के लिए अनिवार्य आत्मरक्षा प्रशिक्षण शुरू करने का आदेश जारी किया.

एक्शन नंबर  58: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि वे निजी ट्यूशन नहीं लेंगे और 200 दिनों के भीतर स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूल में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति की निगरानी बायोमेट्रिक उपकरणों द्वारा की जाएगी.

एक्शन नंबर  59: योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा परियोजना को पुनर्जीवित किया है.2001 में, तब यूपी के मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने जेवर में एक ग्रीनफील्ड ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट और एविएशन हब (टीआईएएएच) का प्रस्ताव किया था.

एक्शन नंबर  60: मुख्यमंत्री ने निर्धारित समय में सभी अंडर-प्रोजेक्ट परियोजनाओं को पूरा करने के लिए राज्य के सभी सात औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निर्देश दिया है, जिसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण शामिल हैं.






 

नेहा अवस्थी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment