आज का भारत, सरदार वल्लभ भाई पटेल के कारण है : मोदी

Last Updated 17 Apr 2017 06:54:09 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मौजूदा भारत का जो नक्शा है, वह उन्हीं की बदौलत है.


सूरत में मोदी (फाइल फोटो)

सूरत में हाजिरा के निकट हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स की हीरा विनिर्माण इकाई का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, "हम भारत में गर्व के साथ रहते हैं और हमारा मस्तक सदैव ऊंचा रहता है, जो उन्हीं की बदौलत है."

रविवार शाम सूरत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को सलाम किया.

मोदी ने कहा कि आज अगर देसाई होते तो उन्हें यह देखकर बेहद खुशी होती कि भारतीय अर्थव्यवस्था किस तरह विकास के नए मुहावरे गढ़ रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा, "कुछ साल पहले मोरारजी देसाई ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी थी, जिसकी बदौलत आज अर्थव्यवस्था इस मुकाम पर है. उनकी आत्मा भारत की विकसित होती अर्थव्यवस्था पर खुशी मना रही होगी."

सन् 1977-79 के दौरान जनता पार्टी सरकार के नेतृत्वकर्ता मोरारजी दक्षिण गुजरात के रहने वाले थे. मोदी ने कहा, "उसी तरह, सरदार पटेल ने आजादी के बाद भारत का जो नक्शा तैयार किया, उसी की बदौलत मौजूदा भारत का नक्शा हमारे सामने है."



उद्घाटित हीरा निर्माण इकाई की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि हीरे की पॉलिशिंग में देश अग्रणी है और इसमें रत्न व ज्वेलरी क्षेत्र में अव्वल बनने की क्षमता है.

उन्होंने कहा, "भारत के कारीगरों के पास हर सीजन के हिसाब से तथा समाज के प्रत्येक तबकों के लिए जेवरों का निर्माण करने की क्षमता है."

प्रधानमंत्री ने कहा, "हमें केवल उसी तरह के जेवर पर ध्यान नहीं देना चाहिए, जो ग्राहक मांगते हैं, बल्कि नए डिजाइनों का भी निर्माण करना चाहिए, जो उन्हें आकर्षित करें."

उन्होंने सूरत के हीरा व्यापारियों से यह भी कहा कि उनकी तरफ से वह जुलाई महीने में हीरे की कटाई के वैश्विक केंद्र इजरायल जा रहे हैं. सूरत हीरे के व्यापार का एक प्रमुख केंद्र है और भारत द्वारा निर्यात होने वाले 80 फीसदी हीरों की पालिशिंग यहीं होती है, जबकि इजरायल इस क्षेत्र में दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है.

मोदी ने कहा, "मैं जल्द ही इजरायल जा रहा हूं..वस्तुत: इजरायल जाने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री बनूंगा और मैं वहां आपकी तरफ से जा रहा हूं. आपका उस देश के साथ व्यापारिक रिश्ता है."

इससे पहले, उन्होंने शहर के लोकोपकारी हीरा व्यापारियों द्वारा बनवाए गए एक अस्पताल का उद्घाटन किया.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment