ईवीएम से छेड़छाड़ संभव : दिग्विजय

Last Updated 16 Apr 2017 03:55:23 PM IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ तैनाती से पहले भी छेड़छाड़ की जा सकती है.


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (फाईल फोटो)

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम से संबंधित आपत्तियों को हैंकिंग तक सीमित कर रहा है. इसे सर्वर से जोड़े जाने के स्तर पर इसके सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ की संभावना की जांच की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, "सॉफ्टवेयर लेखन के स्तर पर कोडिग से छेड़छाड़ की पक्की संभावना होती है, इसका मतलब है कि ईवीएम से पहले ही छेड़छाड़ हो सकती है, इसलिए हैकिंग की जरूरत नहीं है."



उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग को ईवीएम में सॉफ्टवेयर कोडिंग के समय राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षण का तरीका निकाला जाना चाहिए. जैसा कि बाद के चरणों के लिए किया जाता है." 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment