मोदी ने पाइक विद्रोह के शहीदों के वंशजों से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर के ऐतिहासिक पाइक विद्रोह के शहीदों के वंशजों की मौजूदा पीढ़ी से मुलाकात की. पाइक विद्रोहियों ने ओडिशा में 1817 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ सश विद्रोह किया था.
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाईल फोटो) |
मोदी ने राज्यपाल एस. सी. जमीर की मौजूदगी में राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, "इतिहास को रविवार को गर्व के साथ याद किया गया. शहीदों के वंशजों को देखना मेरे लिए सम्मान की बात है. दुर्भाग्य से कई वर्षो तक चला स्वतंत्रता आंदोलन कुछ व्यक्तियों और एक खास अवधि तक सीमित करके देखा गया. हमें उन घटनाओं और स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने वाले लोगों को याद करना चाहिए."
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में ओडिशा ने बहुत बड़ा योगदान दिया है और इस मामले में उसका स्थान सबसे ऊपर है.
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के बाद मोदी ने प्रसिद्ध लिंगराज मंदिर का दौरा भी किया.
प्रधानमंत्री भुवनेश्वर भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने शनिवार को भुवनेश्वर में रोड शो भी किया.
| Tweet![]() |