Women's Day: फोर्ब्स की अमीरों की सूची में 8 भारतीय महिलाएं, टॉप रही सावित्री जिंदल

Last Updated 08 Mar 2018 03:29:28 PM IST

प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में इस साल आठ भारतीय महिलाओं को जगह दी है.


फाइल फोटो

दुनिया के अरबपतियों की 2018 की सूची में 256 महिलाओं को शामिल किया गया है, यह अब तक उच्च स्तर है और संयुक्त रूप से उनकी कुल संपत्ति 1000 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल से 20  प्रतिशत अधिक है.

सूची में शुमार भारतीय महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल और उनका परिवार है. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है. सूची में उनका स्थान 176वां है.

बायकोन की मुखिया किरन मजूमदार शॉ दूसरी सबसे धनी भारतीय महिला हैं. वह देश की खुद से बनने वाली (सेल्फ मेड) सबसे अमीर महिला हैं. 3.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ उन्हें 629 वें पायदान पर रखा गया है.

अन्य भारतीय महिलाओं में स्मिता कृष्णा- गोदरेज (822 वें, 2.9  अरब डॉलर), यूएसवी इंडिया की प्रमुख लीना तिवारी (1,020वें 2.4  अरब डॉलर), हैवेल्स समूह के माता-पुत्र विनोद और अनिल राय गुप्ता (1,103वें स्थान पर, 2.2 अरब डॉलर) शामिल हैं.



थम्रेक्स की अनु आगा छठी सबसे अमीर भारतीय महिला हैं. उन्हें 1.4  अरब डॉलर के साथ 1,650वें पायदान पर रखा गया है.

शीला फोम की संस्थापक शीला गौतम को 1,999वां स्थान (संपत्ति 1.1 अरब)  पर जबकि मधु कपूर को भी 1.1 अरब डॉलर के साथ 1,999वें स्थान पर रखा गया है.

विस्तर पर एलस वाल्टन 46 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. वह वालमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की इकलौती बेटी हैं. उसके बाद फ्रांस की एलओरियल कंपनी की फ्रास्वां बेटेनकोर्ट मेयर्स का नाम है जिनकी सम्पत्ति 42.2 अरब डॉलर आंकी गई है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment