पुरुषों की तुलना में 14 प्रतिशत कम प्रोटीन लेती हैं भारतीय महिलाएं

Last Updated 08 Mar 2018 08:59:40 PM IST

भारतीय महिलाएं पुरुषों की तुलना में 14 प्रतिशत कम प्रोटीन लेती हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में महिलाओं में वसा का उपभोग बढा है. एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है.




पुरुषों की तुलना में कम प्रोटीन लेती हैं भारतीय महिलाएं (फाइल फोटो)

मोबाइल हेल्थ एवं फिटनेस एप हेल्दीफाईमी की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिलाएं पुरुषों की तुलना में 14 प्रतिशत कम प्रोटीन लेती हैं. पिछले साल की तुलना में महिलाओं द्वारा फलों के सेवन में 30 प्रतिशत की कमी आई है. हालांकि, पिछले साल की तुलना में महिलाओं में वसा का उपभोग बढा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि फलों का सेवन कम करने की वजह से रेशा उपभोग घटने से मधुमेह का जोखिम बढ जाता है.

हालांकि, इस रिपोर्ट में कुछ सकारात्मक तथ्य भी सामने आए हैं. पिछले साल की तुलना में महिलाओं के पैदल चलने में30  प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाएं हर सप्ताह 18,000 कदम चलती हैं. पिछले साल यह आंकडा 14,000 कदम का था.



पिछले साल की तुलना में महिलाएं हर सप्ताह 30 प्रतिशत कैलोरी अधिक जला रही हैं. ये आंकडे देश में 220 शहरों की 20 लाख महिलाओं से बातचीत के आधार पर जुटाए गए हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment