Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने की रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा

Last Updated 04 Aug 2025 09:46:48 AM IST

यूक्रेन द्वारा रूस के काला सागर स्थित रिसॉर्ट सोची के निकट तेल के एक डिपो पर ड्रोन हमले किए जाने के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ कैदियों की अदला-बदली की घोषणा की।


रूस के अधिकारियों ने बताया कि सोची के निकट एक तेल डिपो पर यूक्रेन के ड्रोन हमले से भीषण आग लग गई।

क्रास्नोडार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि एक ड्रोन का मलबा गिरने से ईंधन टैंक में भीषण आग लग गयी, जिसे बुझाने के लिए 120 से अधिक दमकलकर्मी तैनात किए गए। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में तेल डिपो के ऊपर से धुएं के विशाल गुबार उठते दिखाई दिए।

रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण रोसावियात्सिया ने सोची हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया है।

इस बीच वोरोनिश क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रविवार रात तक रूस और काला सागर के ऊपर से 93 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया।

इस बीच, दक्षिणी यूक्रेन में माइकोलाइव शहर के एक आवासीय क्षेत्र पर रूस ने मिसाइल से हमला किया जिसमें सात लोग घायल हो गए। यूक्रेनी वायु सेना ने रविवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन पर 76 ड्रोन और सात मिसाइल दागीं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि जुलाई में इस्तांबुल में हुई वार्ता के बाद यूक्रेन और रूस 1,200 कैदियों की अदला-बदली करने पर सहमत हो गए हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘1,200 कैदियों की अदला-बदली करने के संबंध में एक समझौता हुआ है।’’

जेलेंस्की ने कहा कि जिन व्यक्तियों की अदला-बदली की जानी है उनकी सूची तैयार की जा रही है जिससे ‘‘हमारे आम नागरिक वापस आ’’ सकेंगे। 

हालांकि, रूस ने इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

एपी
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment