BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन में PM मोदी बोले, आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में नहीं होनी चाहिए कोई हिचकिचाहट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रविवार को कहा कि आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता तथा आतंकियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।
![]() ब्रिक्स सम्मेलन में PM मोदी बोले, आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में नहीं होनी चाहिए कोई हिचकिचाहट |
मोदी ने शांति एवं सुरक्षा पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा, पहलगाम में हुआ ‘कायरतापूर्ण’ आतंकी हमला भारत की ‘आत्मा, पहचान और गरिमा’ पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा, यह हमला न केवल भारत पर, बल्कि पूरी मानवता पर आघात था।
आतंकवाद कींिनदा करना हमारा ‘सिद्धांत’ होना चाहिए, न कि केवल सहूलियत।
उन्होंने कहा, अगर हम पहले यह देखें कि हमला किस देश में हुआ, किसके खिलाफ हुआ तो यह मानवता के साथ विश्वासघात करना होगा।
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए एकजुट प्रयास करने का आह्वान करते हुए कहा कि आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए।
आतंकवाद के पीड़ितों और समर्थकों को एक ही तराजू पर नहीं तौला जा सकता है।
| Tweet![]() |