India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने तीन ही घंटे में तोड़ा संघर्ष विराम, शाम पांच बजे दोनों देश सैन्य कार्रवाई रोकने पर हुए थे सहमत
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
![]() |
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मध्य रात्रि में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए ‘‘उचित कदम’’ उठाने और स्थिति से ‘‘गंभीरता और जिम्मेदारी’’ के साथ निपटने का आह्वान किया।
यह बयान विदेश सचिव द्वारा यह घोषणा किए जाने के लगभग पांच घंटे बाद आया कि भारत और पाकिस्तान भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं।
शाम छह बजे मिसरी ने मीडिया को एक संक्षिप्त घोषणा में बताया कि दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने आज एक बातचीत के दौरान इस समझौते पर सहमति व्यक्त की।
भारत और पाकिस्तान द्वारा सैन्य कार्रवाई रोके जाने संबंधी निर्णय को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सार्वजनिक किया था तथा दावा किया था कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता अमेरिका की मध्यस्थता से हुई।
हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने ‘‘बिना किसी पूर्व शर्त, बिना किसी बाद की शर्त और अन्य मुद्दों से किसी संबंध के बिना’’ इस पर सहमति जताई है।
देर रात प्रेस वार्ता में विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने सहमति का उल्लंघन किया है और सशस्त्र बलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटें।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों से भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच आज बनी सहमति का बार-बार उल्लंघन हो रहा है।’’
मिसरी ने कहा, ‘‘यह आज पूर्व में हुई सहमति का उल्लंघन है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बल इन उल्लंघनों का पर्याप्त और उचित जवाब दे रहे हैं तथा हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।’’
विदेश सचिव ने कहा कि सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान से इन उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान करते हैं।’’
विदेश सचिव ने कहा, ‘‘सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी घटना की पुनरावृत्ति होने पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।’’
मिसरी ने शाम के समय प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने भारतीय समयानुसार आज अपराह्न 3:35 बजे भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक को फोन किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनके बीच इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे।’’
विदेश सचिव ने कहा कि सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं और दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) 12 मई को दोपहर 12 बजे फिर से बातचीत करेंगे।
मिसरी के बयान से कुछ मिनट पहले ट्रं ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में इस समझौते की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण एवं तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘समझ और बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!’’
सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमति दोनों देशों की सेनाओं द्वारा एक-दूसरे के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद बनी, जो सात मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सबसे गंभीर टकराव था।
भारत-पाकिस्तान के बीच यह निर्णय जी7 और अमेरिका तथा सऊदी अरब सहित कई देशों द्वारा कूटनीतिक प्रयास किए जाने के बाद आया है, जिसमें दोनों पक्षों से संघर्ष को कम करने का आग्रह किया गया था।
इस बीच, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ घोषित भारत के दंडात्मक उपाय यथावत रहेंगे।
भारत ने 22 अप्रैल के नृशंस आतंकवादी हमले के एक दिन बाद इन उपायों की घोषणा 23 अप्रैल को की थी। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि किसी अन्य स्थान पर किसी अन्य मुद्दे पर बातचीत करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है।
इस बीच, जम्मू शहर और संभाग के अन्य प्रमुख शहरों के निवासी सुबह करीब पांच बजे हवाई हमले के सायरन और विस्फोटों की तेज आवाज के साथ जागे। वहीं, सीमा पार से हो रही भारी गोलाबारी के मद्देनजर सीमावर्ती निवासियों की रात बिना सोए गुजरी।
इस बीच, भारत के सीमावर्ती जिलों में शनिवार तड़के पाकिस्तानी सेना के मोर्टार और ड्रोन हमलों में एक जेसीओ तथा बीएसएफ के एक जवान सहित सात लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। सीमावर्ती जिलों में अज्ञात मिसाइलों का मलबा भी मिला है और एक कृषि क्षेत्र में गड्ढा बन गया।
तनावपूर्ण रात के बाद शनिवार की सुबह लोग जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई स्थानों से विस्फोटों, ड्रोन हमलों और मोर्टार गोलाबारी की आवाजों के बीच जगे।
जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में बीएसएफ के आठ जवान घायल हो गए।
जम्मू के राजौरी में अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा और उनके दो कर्मचारी उनके आधिकारिक आवास पर तोप का गोला गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
धिकारियों ने बताया कि उन्हें पास के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां थापा की मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सूबेदार मेजर पवन कुमार आज सुबह पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में अपनी चौकी के पास पाकिस्तानी तोप के गोले के फटने से शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में दो वर्षीय आयशा नूर और मोहम्मद शोहिब (35) की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर के कंघरा-गलहुट्टा गांव में घर पर एक मोर्टार गिरने से 55 वर्षीय रशीदा बी नामक महिला की भी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में, बिदीपुर जट्टा गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ शौकी की आर एस पुरा में सीमा पार से हुई गोलीबारी में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुंछ में भीषण गोलाबारी में तीन और लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गया।
जम्मू शहर के रेहारी और रूप नगर सहित कुछ आवासीय इलाकों में तोप के गोले और संदिग्ध ड्रोन के हमले में चार लोग घायल हो गए।
India Pakistan Ceasefire: पाक सेना नहीं सुन रही सरकार की, तोड़ा सीजफायर
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान की सेना ने देश के सीमावर्ती इलाकों में फायरिंग की, गोले बरसाए और ड्रोन से हमले किए।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके कहा, संघर्ष विराम के कुछ देर बाद ही श्रीनगर तक गोलों की आवाज सुनाई दे रही है।
पाकिस्तान में सरकार और जनरल मुनीर के बीच में जबरदस्त संघर्ष चल रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युद्ध नहीं चाहते हैं, इसीलिए वह अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने पर युद्धविराम के लिए तैयार हो गए लेकिन सेना प्रमुख जनरल मुनीर इसके लिए तैयार नहीं हैं।
जनरल मुनीर ही काफी दिनों से पाकिस्तान सेना और आतंकियों के जरिए एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करवा रहे हैं।
India Pakistan Ceasefire: आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई
India Pakistan Ceasefire: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी एवं सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने सभी प्रकार के आतंकवाद के विरुद्ध अपना अडिग रुख कायम रखा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।’’
India Pakistan Ceasefire: सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी
India Pakistan Ceasefire: पहलगाम आतंकवादी हमले के बादंिसंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक उपाय लागू रहेंगे। यह स्पष्टीकरण भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी तथा सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद आया है।
India Pakistan Ceasefire: पाक विदेश मंत्री डार ने भी की पुष्टि
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान के विदेशमंत्री इस्हाक डार ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। पाक उप प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक संदेश पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद यह जानकारी दी।
डार ने ‘एक्स’ पर कहा, पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। भारत और पाकिस्तान द्वारा एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के कुछ घंटे बाद अमेरिका की मध्यस्थता से यह संघर्ष विराम हुआ।
India Pakistan Ceasefire: आतंकी कृत्य अब माना जाएगा युद्ध
India Pakistan Ceasefire: भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में होने वाले किसी भी आतंकी कृत्य को देश के खिलाफ ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा और उसका उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा।
इस निर्णय के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकी घटनाओं के खिलाफ लक्ष्मण रेखा खींचने का प्रयास किया है तथा अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को दृढ़ता से जवाब देने का अपना इरादा स्पष्ट किया है।
इस कदम को पाकिस्तान के लिए कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो भारतीयों को निशाना बनाने में शामिल विभिन्न आतंकी समूहों से जुड़ा हुआ है। यह निर्णय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच लिया गया है।
India Pakistan Ceasefire: अमेरिका के प्रयास से रुका युद्ध
India Pakistan Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ‘तत्काल और पूर्ण’ संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।
अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं।
ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री माकरे रुबियो के विदेशमंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेशमंत्री इशाक डार और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद की।
| Tweet![]() |