India Pakistan War: तनाव के बीच भारत एवं पाकिस्तान के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ: पाकिस्तान सेना प्रवक्ता
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी सैन्य संघर्ष के बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच कोई सीधा संवाद नहीं हुआ है।
![]() |
India Pakistan War: इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएपीआर) के निदेशक लेफ्टीनेंट जनरल अहमद शरीफ्र चौधरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि भारत एवं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ।’’
India Pakistan War: एक पत्रकार ने जब उनका ध्यान विदेश मंत्री इशाक डार के इस दावे की ओर दिलाया कि इस प्रकार के संपर्क हो चुके हैं, प्रवक्ता ने इससे इंकार करते हुए कहा कि परोक्ष संपर्क विदेश मंत्रालय के तहत आते हैं। मंत्रालय ही राजनयिक प्रयासों के बारे में टिप्पण करने के लिए उपयुक्त है।
India Pakistan War: चौधरी ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत द्वारा भेजे गये 77 इजराइली ड्रोन को नष्ट कर दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई अधिक ब्यौरा नहीं दिया।
India Pakistan War: उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने पसंद के समय, स्थान और माध्यम से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार रखता है।
India Pakistan War: पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारत में जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए। सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों को भारत ने विफल कर दिया।
| Tweet![]() |