रूस और भारत बिना वीजा पर्यटन समझौते के करीब

Last Updated 18 May 2024 09:43:26 AM IST

रूस और भारत नागरिकों की एक दूसरे के देशों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जून में द्विपक्षीय समझौते पर मंथन शुरू करेंगे।


रूस और भारत बिना वीजा पर्यटन समझौते के करीब

रूस की मंत्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि रूस और भारत पर्यटन को मजबूत करने के लिए बिना वीजा समूह में पर्यटकों के एक दूसरे के देश में जाने के लिए समझौता करने के करीब हैं।

रूस के समाचार चैनल आरटी न्यूज ने रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोन्द्रातेयव को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत में इस मुद्दे पर प्रगति हुई है।

मंत्री ने कजान में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच, रूस- इस्लामिक दुनिया : कजान मंच 2024 से इतर बताया कि समझौते के मसौदे पर जून मे चर्चा होगी और इस पर साल के अंत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

मंत्री ने कहा, रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वे वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श का पहला दौर जून में आयोजित होगा। निकिता ने कहा कि रूस की योजना चीन और ईरान के साथ पहले ही इस तरह के किए गए समझौते को भारत के साथ दोहराना है।

रूस और चीन ने पिछले साल एक अगस्त को वीजा मुक्त समूह पर्यटन के आदान-प्रदान की शुरूआत की थी।

इसी दिन रूस ने ईरान के साथ भी इसी तरह के समझौते को अमली जामा पहनाया ताकि नए युग के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

भाषा
मॉस्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment