Afghanistan Flood: अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 330 से अधिक, सैकड़ों घर नष्ट

Last Updated 12 May 2024 08:34:47 AM IST

अफगानिस्तान के बगलान, तखर, बदख्शां और घोर प्रांतों के प्रमुख हिस्सों में बारिश और बाढ़ के कारण 330 से अधिक लोग मारे गए हैं। खबरों की माने तो विश्व खाद्य कार्यक्रम के अफगानिस्तान कार्यालय और स्थानीय अफगान अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी है।


Afghanistan Flood:

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि अकेले उत्तरी बगलान प्रांत में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि एक हजार से अधिक घर नष्ट हो गए हैं।

एजेंसी ने कहा, "डब्ल्यूएफपी अब जीवित बचे लोगों को फोर्टिफाइड बिस्कुट वितरित कर रहा है।"

अफगानिस्तान पिछले एक महीने से भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना रहा है, जिससे जान-माल की भारी क्षति हुई है।

 

आईएएनएस
काबुल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment