Baltimore Bridge Collapsed : सिंगापुर ने फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज घटना की जांच में मदद के लिए जांचकर्ताओं को बाल्टीमोर भेजा

Last Updated 27 Mar 2024 09:01:56 AM IST

Baltimore Bridge Collapsed: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' (Francis Scott Key bridge) मंगलवार तड़के एक बड़े जहाज की टक्कर से गिर गया था।


सिंगापुर ने ब्रिज घटना की जांच में मदद के लिए जांचकर्ताओं को बाल्टीमोर भेजा

सिंगापुर के परिवहन सुरक्षा जांच ब्यूरो और समुद्री तथा बंदरगाह प्राधिकरण (एमपीए) ने घटना की जांच में सहायता के लिए अधिकारियों को अमेरिका के बाल्टीमोर भेजा है।

सिंगापुर-ध्वजांकित कंटेनर जहाज मंगलवार को बाल्टीमोर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया, जिससे ब्रिज ताश के पत्तों की तरह ढह गया।

जहाज प्रबंधन कंपनी सिनर्जी मरीन पीटीई लिमिटेड के अनुसार, घटना से पहले जहाज ने आगे चलने की शक्ति को खो दिया था। जिस वजह से जहाज दिशा बनाए रखने में विफल रहा और ब्रिज से टकरा गया।

एमपीए ने कहा, ''जहाज ने ब्रिज से टकराने से पहले आपातकालीन प्रक्रियाओं के तहत अपने लंगर गिरा दिए थे।''

बयान के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों के नेतृत्व में सर्च एवं बचाव प्रयास जारी हैं।

आईएएनएस
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment