Houthis War: मालवाहक जहाज पर हौथी मिसाइल हमले में तीन की मौत: अमेरिकी सेना

Last Updated 07 Mar 2024 08:48:53 AM IST

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बारबाडोस के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर हौथी मिसाइल हमले में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।


Houthi Missile Attack

मध्य पूर्व में अमेरिकी अभियानों की देखरेख करने वाले यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को कहा कि यमन के ईरानी समर्थित हौथी विद्रोहियोें ने अदन की खाड़ी को पार करते समय मालवाहक जहाज 'ट्रू कॉन्फिडेंस' पर एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया।

इसमें कहा गया,"हमले में जहाज के चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और जहाज को भी काफी नुकसान पहुंचा है।"

सूत्रों के हवाले से बताया कि चालक दल में भारत, श्रीलंका, वियतनाम और नेपाल सहित विभिन्न देशों के 20 सदस्य शामिल थे।

सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद जहाज डूबने की स्थिति में चालक दल के अधिकांश सदस्य लाइफबोट के जरिए जहाज से सुरक्षित निकल गए, लेकिन तीन सदस्य अभी भी लापता हैं।

यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमले के बाद लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसेना के सदस्य सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। .

जहाज-ट्रैकिंग सेवा मरीनट्रैफ़िक के डेटा से पता चला है कि बारबाडोस के झंडे वाला जहाज 13 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र की ओर रवाना हुआ और जेद्दा के सऊदी बंदरगाह की ओर जा रहा था।

मसीरा टीवी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश गठबंधन सेना ने होदेइदाह हवाई अड्डे पर दो हवाई हमले किए, हालांकि गठबंधन सेना की ओर से हमले के संबंध में अभी तक कोई तत्काल टिप्पणी नहीं आई है।

 

आईएएनएस
सना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment