मानवीय सहायता से भरे 2,700 से अधिक ट्रक गाजा पहुंचे

Last Updated 01 Dec 2023 08:54:12 AM IST

मानवीय सहायता से लदे 2,781 ट्रक अब तक राफा क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश कर चुके हैं, जो मिस्र और फिलिस्तीनी एन्क्लेव के बीच एकमात्र संपर्क बिंदु है। मिस्र की राज्य सूचना सेवा (एसआईएस) ने यह जानकारी दी।


मानवीय सहायता से भरे 2,700 से अधिक ट्रक गाजा पहुंचे

विदेशी मीडिया के लिए एसआईएस प्रेस सेंटर के प्रबंधक अयमान वालश ने गुरुवार को श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि 21 अक्टूबर को गाजा में पहले राहत काफिले की अनुमति के बाद से 3,176 टन चिकित्सा सामग्री, 1,308 टन ईंधन और 13,348 टन भोजन सामग्री गाजा भेजा जा चुका है।

वालश ने कहा, लगभग 10,359 टन पानी, 3,203 टन अन्य राहत सहायता, 137 तंबू और 18 एम्बुलेंस भी गाजा पहुंचाए गए हैं।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर श‍िन्हुआ को बताया कि चल रहे युद्धविराम के दौरान हर दिन 200 ट्रकों को क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा में पार करने के लिए निर्धारित किया गया है। कतरी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में घोषणा की कि हमास और इज़राइल गाजा पट्टी में युद्ध विराम को एक अतिरिक्त दिन के लिए बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।

 

आईएएनएस
राफा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment