Israel Hezbollah War: इजराइल पर हिजबुल्ला का हमला, 7 इजराइली सैनिक समेत 17 लोग घायल

Last Updated 13 Nov 2023 10:18:12 AM IST

Israel Hezbollah War: इजराइल पर लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला ने हमला कर रविवार को 7 इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल कर दिया।


हिजबुल्ला के हमले में 7 इजराइली सैनिक समेत 17 लोग घायल (प्रतिकात्मक चित्र)

इजराइली सेना और बचाव सेवा ने यह जानकारी दी।

यह संघर्ष ऐसे समय हुआ जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित इस संगठन और इजराइली सेना के बीच झड़पें तेज होती जा रही हैं। इससे पश्चिम एशिया में जारी लड़ाई में एक और मोर्चे पर तनातनी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।

दक्षिणी लेबनान में पांच नवंबर को हुए इजराइली हवाई हमले के बाद से लेबनान-इजराइल सीमा पर यह हमला सबसे गंभीर घटना है जिसमें नागरिक भी घायल हुए हैं। पांच नवंबर को दक्षिण लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक महिला एवं तीन बच्चों की जान गयी थी।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तरी इजराइल के मनारा में मोर्टार के गोले दागे जाने के कारण सात आईडीएफ सैनिक मामूली रूप से घायल हो गये।’’

इजराइली बचाव सेवा ने यह नहीं बताया कि हमला कहां हुआ है और रॉकेट हमले में घायल दस अन्य लोगों के बारे में भी नहीं बताया। उसने इतना जरूर कहा कि घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक है।

एपी
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment