Israel-Hamas War: हमास के अधिकारियों ने इजराइल के साथ बंधक रिहाई वार्ता रोकने से किया इनकार

Last Updated 13 Nov 2023 09:45:03 AM IST

हमास (Hamas) के दो अधिकारियों ने कथित तौर पर बंधकों और कैदियों की रिहाई के संबंध में इजरायल (Israel) के साथ बातचीत को निलंबित करने से इनकार किया है।


हमास लड़ाके

हमास के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर शि‍न्‍हुआ समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, "मैंने इस मामले के बारे में नहीं सुना है।"

कैदियों के मामलों की देखरेख करने वाले हमास के एक अधिकारी ज़हीर जाबरीन ने रविवार को समाचार एजेंसी को बताया कि वे "गाजा में बंधकों के संबंध में समझौते के लिए तैयार हैं, अगर इसके लिए उचित सुरक्षा और क्षेत्र की स्थिति उपलब्ध हो।"

इससे पहले दिन में मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल को इजरायल द्वारा न‍िशाना बनाए जाने के कारण हमास बंधक वार्ता को निलंबित कर रहा है।

इज़रायल ने कहा कि हमास अपने सैन्य अभियान के लिए अस्पताल का इस्तेमाल कर रहा है, हमास ने इस आरोप से इनकार किया है।

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment