जॉर्डन के राजा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने गाजा में युद्धविराम के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का आह्वान किया

Last Updated 09 Nov 2023 09:50:25 AM IST

जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम तक पहुंचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई तेज करने का आह्वान किया है। जॉर्डन के रॉयल हाशमाइट कोर्ट ने एक बयान में यह बात कही।


जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ फोन पर बातचीत में जॉर्डन के राजा ने यह टिप्पणी की। उन्होंने घिरे इलाके में भोजन, दवा, पानी और ईंधन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए गाजा में मानवीय संघर्ष विराम की दिशा में अंतर्राष्ट्रीय प्रयास तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन के राजा ने गाजा के लिए राहत सेवाएं प्रदान करने में संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्‍लेख करते हुये युद्धग्रस्त इलाके में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संचालन के लिए निरंतर समर्थन का आह्वान किया।

उन्होंने दोहराया कि दो-राष्‍ट्र समाधान पर आधारित राजनीतिक समाधान ही हमास-इजरायल संघर्ष को समाप्त करने का एकमात्र तरीका है।

आईएएनएस
अम्मान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment