चीन की राजधानी बीजिंग में भीषण बाढ़ ने मचाई तबाही, 33 मरे, 18 लापता

Last Updated 10 Aug 2023 12:28:32 PM IST

चीन की राजधानी में भीषण बाढ़ से तबाही मची है जहां इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 33 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 18 लोग लापता हैं।


चीन की राजधानी बीजिंग में भीषण बाढ़ से मची तबाही, 33 मरे, 18 लापता

देश के ज्यादातर उत्तरी हिस्से में असामान्य रूप से भारी बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीजिंग शहर की सरकार के अनुसार, पश्चिमी पहाड़ी के बाहरी क्षेत्रों में कई दिनों तक भारी बारिश हुई, जिससे करीब 59,000 मकान ढह गए, लगभग 150,000 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और 15,000 हेक्टेयर (37,000 एकड़) से अधिक फसल भूमि में बाढ आ गई।

शहर के उप मेयर ज़िया लिनमाओ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 100 से अधिक पुलों सहित बड़ी संख्या में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं है और क्षति के स्तर को देखते हुए, पूर्ण कार्य बहाली में तीन साल लग सकते हैं।

चीन के अन्य हिस्सों में भी भारी बाढ देखी गई है, जिसमें सप्ताहांत में आए तूफान दोक्सुरी के आंशिक प्रभाव से कई लोग मारे गए और लापता हो गए।

बीजिंग के बाहरी प्रांत हेबेई में क्षेत्र की सबसे भीषण बाढ़ देखी गई है। बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम में ज़ुओझोउ में बाढ़ का पानी शनिवार को कम होना शुरू हो गया और बाढ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए 125,000 निवासियों में से कुछ को अपने घरों में लौटने की अनुमति मिल गई है।

एपी
बीजिंग


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment