Russia Ukraine War : यूक्रेनवासियों की आंखों में जहां थकान है, वहीं रूसियों की आंखों में डर : जेलेंस्की

Last Updated 10 Aug 2023 12:12:20 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky) ने स्वीकार किया है कि रूस (Russia) के खिलाफ जवाबी हमला धीमी गति से हो रहा है।


यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर जेलेंस्की

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की की टिप्पणी का एक वीडियो मंगलवार को उनके कार्यालय द्वारा जारी किया गया, जो उन्होंने वीकेंड में लैटिन अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स के साथ एक बैठक के दौरान की थी।

जेलेंस्की ने कहा, लेकिन ये सब सेकेंडरी है। कुछ जगहों पर लैंडमाइन्स हैं, कुछ जगहों पर तकनीकी दिक्कतें हैं, कुछ जगहों पर हम लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं या अन्य जटिलताएं हैं। हम इस पर लंबे समय तक चर्चा कर सकते हैं। जवाबी हमले की दिशा, इसमें क्या गलत है, हमारे पास क्या पर्याप्त है, हमारे पास क्या कमी है।

राष्ट्रपति ने आगे कहा, जवाबी कार्रवाई तब होती है जब सेना हमला कर रही हो, न कि तब जब वह पीछे हट रही हो। सीएनएन ने वीडियो में जेलेंस्की के हवाले से कहा, यह एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक क्षण है। यह यूक्रेन की पहल है। इतने लंबे समय तक संघर्ष करते रहना बहुत कठिन है, जो कि साफ है। यह सब तब बहुत कठिन होता है जब आपके पास इस या उस उपकरण की कमी हो। मैं जानता हूं कि यह हमारे लिए कठिन है लेकिन मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि यह रूसियों के लिए ज्यादा कठिन है। राष्ट्रपति ने कहा, यूक्रेनवासियों की आंखों में जहां थकान है, वहीं रूसियों की आंखों में डर है।

रूस : विस्फोट स्थल को खाली करने के आदेश

रूस की राजधानी मास्को में सग्रेई पोसाद इलाके में ऑप्टिकल-मशीनी संयंत्र में हुए विस्फोट के बाद  इलाके को पूरी तरह से खाली कराने को कहा गया  है। स्थानीय अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले आपातकालीन सेवाओं ने रूसी न्यूज एजेंसी से बुधवार को कहा कि सग्रेई पोसाद  स्थित एक ऑप्टिकल मशीनी संयंत्र (चश्मा बनाने वाले संयंत्र) में विस्फोट हुआ है।

इस घटना और पीड़ितों के बारे में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा डिस्ट्रिक्ट प्रमुख मौके पर पहुंच गए हैं।

आईएएनएस/वार्ता
कीव/मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment