पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था श्रीलंका से भी बदतर: इमरान खान

Last Updated 08 May 2023 01:49:27 PM IST

पीटीआई के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति श्रीलंका से भी ज्यादा खराब हो गई है।


पीटीआई के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

हालांकि, उन्होंने कहा कि जनादेश वाली एक मजबूत सरकार देश को आर्थिक दलदल से बाहर निकाल सकती है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई प्रमुख ने दोहराया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव देश में मौजूदा आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता का एकमात्र समाधान है।

ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए इमरान खान ने कहा कि इस प्रकाशन में इस बात पर जोर डाला गया है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति श्रीलंका से भी ज्यादा खराब हो गई है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, "आज श्रीलंका की तुलना में पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर अधिक है।"

पीटीआई प्रमुख ने कहा कि "मीर सादिक" पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा के लिए एक अनुचित उपाधि होगी क्योंकि किसी भी दुश्मन ने पाकिस्तान को इस तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया था।

खान ने दावा किया, "उन्होंने (बाजवा) देश पर उन सभी भ्रष्ट लोगों को थोपा है, जिनकी पाकिस्तान में कोई हिस्सेदारी नहीं है।"

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट को लेकर उन्होंने दोहराया, "मौजूदा संघीय कैबिनेट सदस्यों में से 60 प्रतिशत से अधिक भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर बाहर हैं, जब उन्होंने सरकार की कमान संभाली थी।"

इमरान ने कहा कि केवल एक साल में, इन "आयातित शासकों" ने राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को छोड़कर दुनिया में हर जगह महंगाई घट रही है।'
 

आईएननस
लाहौर/वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment