Drone Attack on Kremlin : अमेरिका ने क्रेमलिन ड्रोन हमले में हाथ होने से किया इनकार
अमेरिका (America) ने क्रेमलिन पर कथित ड्रोन हमले (Drone attack on Kremlin) में उसका हाथ होने के रूस के आरोपों को खारिज कर दिया है।
![]() अमेरिका ने क्रेमलिन ड्रोन हमले में हाथ होने से किया इनकार |
रूस (Russia) ने आरोप लगाया था कि यह हमला राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतीन (Russian President Vladimir Putin) की हत्या के उद्देश्य से यूक्रेन द्वारा किया गया था।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव (Kremlin spokesman Dmitry Peskov0 ने दावा किया है कि ड्रोन हमला अमेरिका की मदद से किया गया था। पेसकोव ने गुरुवार को कहा कि निस्संदेह इस हमले के पीछे अमेरिका का हाथ है। हालांकि उन्होंने इसके समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दिया। उन्होंने कहा, इस तरह के हमलों की योजना कीव में नहीं बल्कि वॉशिंगटन में बनती है।
रूसी दावों का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी (US National Security Spokesman John Kirby) ने कहा, पेसकोव शुद्ध झूठ बोल रहे हैं। अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम यह भी नहीं जानते कि वास्तव में वहां क्या हुआ था, लेकिन मैं आपको आस्त कर सकता हूं कि इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि वॉशिंगटन ने यूक्रेन को अपनी सीमाओं के बाहर हमला करने के लिए प्रोत्साहित या सक्षम नहीं किया, और नेताओं पर हमलों का समर्थन नहीं किया। ब्रिटिश समाचार प्रसारक के अनुसार, यूक्रेन ने कहा है कि कथित हमला मास्को द्वारा किया गया झूठा अभियान था। क्रेमलिन पर कथित हमला बुधवार तड़के हुआ। सोशल मीडिया पर फुटेज में मध्य मास्को में सरकारी परिसर के ऊपर से धुआं उठता दिखा।
बाद में शाम को, क्रेमलिन प्रेस सेवा ने दावा किया कि यूक्रेनी ड्रोन (Ukrain drone) ने पुतिन के आवास पर हमला करने का प्रयास किया था। क्रेमलिन ने तथाकथित हमले को सुनियोजित आतंकवादी कार्रवाई और रूसी राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास कहा। जवाब में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के प्रवक्ता सेर्ही न्यकिफोरोव ने कहा कि यूक्रेन को क्रेमलिन पर हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, मास्को में जो हुआ वह स्पष्ट रूप से रूस द्वारा तनाव बढ़ाने का प्रयास था। जेलेंस्की ने भी इस बात से इनकार किया कि उनके देश ने क्रेमलिन पर एक कथित ड्रोन हमला किया था।
| Tweet![]() |