रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी
रूस (Russia) के दक्षिण-पश्चिमी ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट (Explosion in Bryansk) के कारण एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
![]() रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में विस्फोट के बाद पटरी से उतरी मालगाड़ी |
रूसी रेलवे ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा, आज (मंगलवार) 19:47 (स्थानीय समय) पर ब्रांस्क क्षेत्र में गैर-विद्युतीकृत सिंगल-ट्रैक स्नेजेत्स्काया-बेलिये बेरेगा पर एक लोकोमोटिव और एक मालगाड़ी के लगभग 20 वैगन रेलवे परिवहन काम में अवैध हस्तक्षेप के कारण पटरी से उतर गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक प्रारंभिक सूचना के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ है। घटनास्थल पर यातायात रोक दिया गया है।
क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने जानकारी की पुष्टि की है। उनके अनुसार, स्नेजेत्स्काया स्टेशन के पास एक अज्ञात विस्फोटक फट गया।
ब्रांस्क क्षेत्र में सोमवार को भी पटरियों पर एक विस्फोट हुआ था जिससे एक लोकोमोटिव और एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था।
| Tweet![]() |