यूक्रेन ने की NATO से अपील, संगठन में शामिल करने की प्रक्रिया तेज करें
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Ukrainian defence minister Oleksiy Reznikov) ने कहा है कि देश में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) के 18 मानक लागू हो चुके हैं।
![]() यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव |
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, यूक्रेन (Ukraine) की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रेजनिकोव के हवाले से कहा है कि इस साल के अंत तक यूक्रेन NATO के 30-35 प्रतिशत मानकों को लागू कर देगा।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनने के लिए उसके 100 प्रतिशत मानकों को लागू करने की जरूरत नहीं है।
रेजनिकोव ने कहा कि नाटो का कोई भी सदस्य देश 1200 से ज्यादा तय मानकों में से सभी को पूरा नहीं करता है।
यूक्रेन की संसद ने पिछले महीने नाटो से अपील की थी कि वह यूक्रेन को संगठन में शामिल करने की प्रक्रिया तेज करे।
नाटो ने 2020 में यूक्रेन को विस्तारित अवसर वाले सहयोगी का दर्जा दिया था।
| Tweet![]() |