Russia Ukraine war : रूस ने किया यूक्रेन पर 20 से अधिक क्रूज मिसाइलों से हमला, 19 की मौत
Last Updated 29 Apr 2023 12:41:58 PM IST
रूस (Russia attack on Ukraine) ने शुक्रवार को तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव (Kive) तथा उसके अन्य हिस्सों में 20 से अधिक क्रूज मिसाइलें (Cruise Missiles) और दो ड्रोन (Drone) दागे, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।
![]() यूक्रेन में मिसाइल और ड्रोन हमले में 19 की मौत |
इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई।
कीव शहर के प्रशासन के अनुसार, लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइलों और दो ड्रोन को रोका।
उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया, जो कीव से लगभग 215 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है।
| Tweet![]() |