UN व सहयोगियों की ओर से Sudan में युद्ध प्रभावितों को मदद

Last Updated 27 Apr 2023 09:21:29 AM IST

सूडान (Sudan) में गंभीर हालात के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nation) और सहयोगी लोगों की सहायता कर रहे हैं।


संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक

संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक (Farhan Haq, Deputy Spokesperson for UN Secretary-General Antonio Guterres) ने बुधवार को कहा, सूडान में मानवीय स्थिति गंभीर बनी हुई है।

WHO का कहना है कि युद्ध के कारण लगभग एक तिहाई स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से बंद हैं, कुछ को सैन्य ठिकानों में बदल दिया गया है।

हक (Farhan Haq) ने कहा कि जहां एजेंसियां और साझेदार 72 घंटे के संघर्ष विराम के दौरान देश में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास करते हैं, वहीं विश्व संगठन मध्य अफ्रीकी गणराज्य, चाड, मिस्र, इथियोपिया सहित पूरे क्षेत्र में सूडान से आने वाले शरणार्थियों की बाढ़ से निपटने की तैयारी कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) का अनुमान है कि लगभग 2 लाख 70 हजार लोग अकेले दक्षिण सूडान और चाड में पलायन कर सकते हैं।

उप प्रवक्ता ने कहा, दक्षिण सूडान में, हमारे मानवीय सहयोगी सबसे कमजोर लोगों की मदद करने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और चाड में यूएनएचसीआर के साथ काम कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूएनएचसीआर ने सूडान के सभी पड़ोसी देशों से अपील की है कि वे अपनी सीमाओं को सुरक्षा चाहने वाले लोगों के लिए खुला रखें।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि, वर्जीनिया गाम्बा और बच्चों के खिलाफ हिंसा पर विशेष प्रतिनिधि, नजत मल्ला मजीद ने संघर्ष पर एक संयुक्त बयान जारी किया।

सूडान के लिए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि, वोल्कर पर्थेस ने कहा कि वह सभी पक्षों से लड़ाई को रोकने का आग्रह करते हैं।

सोमवार आधी रात को अस्थायी संघर्ष विराम शुरू होने से पहले, संयुक्त राष्ट्र और कई सहायता साझेदार राजधानी खार्तूम से पलायन कर गए।

आईएएनएस
संयुक्त राष्ट्र


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment