ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण : मीडिया

Last Updated 16 Apr 2023 08:56:21 AM IST

ईरान (Iran) की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (anti-tank guided missile) का सफल परीक्षण किया है।


ईरान ने किया टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का परीक्षण

यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी। तस्नीम ने IRGC Ground के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंसी जिहाद ऑर्गेनाइजेशन (Research and Self-Sufficiency Jihad Organization) के प्रमुख अली कौहेस्तानी (Ali Kauhestani) के हवाले से शनिवार को कहा, डब्ड सैडिड-365, मिसाइल 8 किलोमीटर की रेंज वाली एक एंटी-आर्मर प्रोजेक्टाइल है, जो बख्तरबंद सैन्य वाहनों को नष्ट करने में सक्षम है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सैडिड-365 ऑप्टिकली-गाइडेड मिसाइल है, जो सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

कौहेस्तानी ने कहा कि विकास के अगले चरण में मिसाइल फोल्डिंग फिन्स और फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment