यूक्रेन को हॉर्नेट जेट देने का नहीं किया वादा : फिनलैंड

Last Updated 14 Mar 2023 10:05:03 AM IST

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने एक प्रेस बयान में कहा कि किसी ने भी यूक्रेन को हॉर्नेट लड़ाकू विमानों का वादा नहीं किया है।


फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन

मारिन ने सोमवार को कहा, फिनलैंड ने इस मामले पर कोई नीति नहीं बनाई है, लेकिन हमारे पास इस चर्चा के लिए क्षमता और अवसर हैं।

फिनलैंड ने 1990 के दशक के मध्य में अमेरिका से लगभग 60 हॉर्नेट एफ/ए-18 जेट खरीदे। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि 2025 की शुरुआत में उन्हें अमेरिका के एफ-35 जेट से बदल दिया जाएगा।

पिछले हफ्ते अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान फाइटर जेट पर मारिन की टिप्पणियों के बारे में बहस सप्ताहांत के बाद से फिनलैंड में गर्म हो गई है। मारिन ने वहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन को हॉर्नेट एफ/ए 18एस देने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है, जिसकी फिनलैंड को 2025 के बाद आवश्यकता नहीं है।

कीव में, रक्षा समिति के अध्यक्ष एंट्टी हक्कानन ने फिनिश राष्ट्रीय प्रसारक येल को बताया, देशों के बीच चर्चा में विदेश नीति के मामले में लड़ाकू विमानों का मुद्दा बहुत संवेदनशील है, इसलिए चर्चा कम से कम पहले स्वदेश में होनी चाहिए। अब ऐसा लगता है कि इस मामले को प्राथमिकता नहीं दी गई है, लेकिन इस मामले को उठाया गया है।

येल ने कहा, फिनलैंड में विदेश नीति का नेतृत्व सरकार के सहयोग से राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।

राष्ट्रपति साउली निनिस्तो ने हॉर्नेट्स के भविष्य के उपयोग के संबंध में बहस पर सोमवार को पहले एक टिप्पणी जारी की।

निनिस्टो ने रेखांकित किया कि फिनिश रक्षा की जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फिनलैंड यूक्रेन की तत्काल जरूरतों को पूरा कर रहा है।

हॉर्नेट्स का क्या होता है यह एक अलग मुद्दा है।

आईएएनएस
हेलसिंकी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment