इमरान खान को गिरफ्तार करने बख्तरबंद वाहनों को साथ लाहौर पहुंची इस्लामाबाद पुलिस

Last Updated 14 Mar 2023 05:14:02 PM IST

तोशकाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी लाहौर के जमान पार्क पहुंच गई है।


इमरान खान (फाइल फोटो)

एक यही मामला है जिसमें इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट निलंबित नहीं किया गया है। जियो न्यूज ने बताया कि इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को गिरफ्तार करने के अदालती आदेश का पालन करने के लिए सोमवार से लाहौर में है।

सोमवार को इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने तोशखाना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को बहाल कर दिया। इस्लामाबाद कोर्ट ने इससे पहले सुनवाई से छूट की मांग वाली उनकी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

पिछले हफ्ते, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पीटीआई प्रमुख की लगातार अनुपस्थिति के चलते स्थानीय अदालत द्वारा जारी किए गए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था।

इससे पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल के फैसले के खिलाफ पीटीआई प्रमुख की याचिका को स्वीकार कर लिया और खान को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि वह 13 मार्च को निचली अदालत में पेश हों।

हालांकि, सोमवार की सुनवाई के दौरान, खान ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए छूट याचिका दायर की और एक बार फिर अदालत में पेश होने में विफल रहे।

जियो न्यूज ने बताया कि खान की छूट याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने और 18 मार्च को अदालत में पेश करने का आदेश जारी किया।

अदालत ने टिप्पणी की, इमरान खान को अदालत में लाना पुलिस का काम है।

शहर के पॉश इलाके में इमरान खान के आवास को पुलिस पार्टी ने घेर लिया है। पुलिस पार्टी का नेतृत्व डीआईजी ऑपरेशंस इस्लामाबाद शहजाद बुखारी कर रहे हैं।

मीडिया से बात करते हुए, पुलिस अधिकारी ने कहा, हम वारंट का पालन करने आए हैं। हम मामले का विवरण जानते हैं, लेकिन चर्चा नहीं कर सकते।

आईएएनएस
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment