ग्रीस : दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 26 की मौत, 85 घायल

Last Updated 01 Mar 2023 10:06:56 AM IST

ग्रीस में दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और 85 अन्य घायल हो गए।


ग्रीस : दो ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर में 26 की मौत, 85 घायल

राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईआरटी ने कहा कि घायलों में से 25 की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है।

देश की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएमएनए के अनुसार, मंगलवार देर रात एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी जा रही यात्री ट्रेन और देश के चौथे सबसे बड़े शहर लारिसा के पास इवेंजेलिस्मोस क्षेत्र में मालगाड़ी की टक्कर हो गई।

पैसेंजर ट्रेन में करीब 350 लोग सवार थे।

दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

मजबूत टक्कर के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कम से कम तीन में आग लग गई।

थिसली कोस्टास एगोरास्टोस के क्षेत्रीय गवर्नर ने ईआरटी को बताया, वैगन 1 और 2 मौजूद नहीं हैं। टक्कर की गंभीरता के कारण, वे बाहर निकल गए।

ग्रीक फायर सर्विस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

ग्रीक फायर सर्विस के प्रवक्ता वासिलिस वर्थकोगियानिस ने कहा कि 17 वाहनों और 40 एंबुलेंस के साथ कम से कम 150 दमकलकर्मी वर्तमान में चल रहे बचाव अभियान में शामिल हैं।

आईएएनएस
एथेंस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment