पाकिस्तान में खुले घूम रहे 26/11 के गुनहगार

Last Updated 22 Feb 2023 07:10:43 AM IST

प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर ने कहा है कि 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के गुनहगार नॉर्वे या मिस्र से नहीं आये थे, बल्कि पाकिस्तान में अब भी खुलेआम घूम रहे हैं और जब भारत 2008 की इस भयावह घटना की बात करता है, तो पाकिस्तानियों को बुरा नहीं मानना चाहिए।


प्रसिद्ध गीतकार और शायर जावेद अख्तर

अख्तर ने प्रसिद्ध उर्दू शायर फैज अहमद फैज की याद में यहां आयोजित सातवें फैज उत्सव में रविवार को यह बात कही।

 जब एक श्रोता ने अख्तर से कहा कि वह अपने साथ शांति का संदेश लेकर जाएं और भारतीयों से कहें कि पाकिस्तान ‘एक सकारात्मक, मित्रवत और प्यार करने वाला देश’ है, इस पर अख्तर (78) ने कहा, ‘हमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाने चाहिए।

इससे कुछ हासिल नहीं होगा। माहौल तनावपूर्ण है, जिसे शांत किया जाना चाहिए।’ रविवार को संपन्न हुए उत्सव में गीतकार ने कहा, ‘हम मुंबई के लोग हैं, हमने हमारे शहर पर हमला देखा है। हमलावर नॉव्रे या मिस्र से नहीं आये थे। वे अब भी आपके मुल्क में खुलेआम घूम रहे हैं.तो ये शिकायत किसी ¨हदुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए।’  

अख्तर ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि नुसरत फतेह अली खान और मेहदी हसन जैसे पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में गर्मजोशी से स्वागत किया गया, लेकिन पाकिस्तान ने कभी लता मंगेशकर का एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।

इस बीच, अभिनेत्री कंगना रनौत ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों को लेकर अख्तर के बयान की तारीफ की है। कंगना ने ट्वीट किया, ‘घर में घुस के मारा’।

भाषा
लाहौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment